Subscribe Twitter FaceBook

Pages

Friday, 4 March 2016

इन 14 बंदों को देख कर आप भी यही कहेंगे कि “इन्हें फ़ैशन का ‘F’ भी नहीं पता”

Advertisements:
लोगों को अपने स्टाइल के साथ नए-नए प्रयोग करना बेहद पसंद होता है. सही बात है, करना भी चाहिए क्योंकि हम एक ही तरह के स्टाइल से जल्दी बोर भी हो जाते हैं. लोग अपने पसंददीदा सेलेब्स की तरह दिखना चाहते हैं. इसके लिए उनके जैसे कपड़े पहन कर अपने रूप को भी उनकी तरह दिखाने का प्रयास करते हैं. लेकिन कई बार ये प्रयास सफ़ल होने के बजाय असफ़ल हो जाता है और उन सेलेब्स जैसा दिखना तो दूर, वो खुद को भी आइने में देख कर डर जाते हैं. देखिए कुछ ऐसे ही नमूनों की मज़ेदार तस्वीरें जिनका फ़ैशन उन्हीं पर भारी पड़ गया! 

1. जनाब आप सुपर मैन नहीं, लल्लन लग रहे हो. 

2. इस ड्रेस को कहते क्या हैं? 

3. ये बंदा जस्टिन बीबर का फ़ैन है, क्यों पहचाना नहीं! 

4. फ़ैशन का मज़ाक उड़ाने वालों, तुम्हें जनता माफ़ नहीं करेगी. 

5. इनको देख के लगता है कि ये वैमपायर जैसा दिखना चाहते थे, लेकिन कोशिश नाकाम रही. 

6. ‘Snow White’ फ़िल्म की अभिनेत्री जैसी तो आप बिलकुल नहीं लग रहीं. 

7. ये ड्रेस पिज़्ज़ा जैसी नहीं बल्कि आइस्क्रिम के कॉर्न जैसी लग रही है. 

8. सही में डब्बा ही लग रहे हो. 

9. ये मोहतरमा डॉनल्ड डक तो नहीं लेकिन जोकर ज़रूर लग रही हैं. 

10. इन्हें किसी ने रोका क्यों नहीं ये पहनने से! 

11. जनाब, साबित क्या करना चाहते हो...

12. इन्हें देख कर आपको हॉलीवुड फ़िल्म का कोई किरदार याद आया!

13. इनसे कोई डरेगा नहीं बल्कि, इनका ये रूप देख कर हंस ज़रूर देगा. 

14. इस चेहरे को आप सपने में भी नहीं देखना चाहेंगे! 

Source: viralityrevolt
Advertisements:

0 comments:

Post a Comment

Recent Posts